जशपुर, छत्तीसगढ़: जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लॉक के दूरस्थ गाँव मड़ियाझरिया के ग्रामीणों को अब राशन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सीएम कैंप कार्यालय की पहल पर गाँव में ही सार्वजनिक राशन वितरण दुकान (पीडीएस) खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है।
इससे पहले ग्रामीणों को राशन लेने के लिए 8 किलोमीटर दूर बंदरचुआं जाना पड़ता था। इस दौरान उन्हें कई बार खाली हाथ भी लौटना पड़ता था।
सीएम कैंप में की थी शिकायत
दरअसल, दो दिन पहले ही मड़ियाझरिया के ग्रामीणों ने सीएम कैंप पहुँचकर अपनी समस्या से अवगत कराया था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर गाँव में ही राशन दुकान खुलवाने की मांग की थी।
जिला प्रशासन ने दिखाई तत्परता
सीएम कैंप कार्यालय ने ग्रामीणों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को निर्देशित किया। जिसके बाद बगीचा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने गाँव में राशन दुकान खोलने का आदेश जारी कर दिया।
गाँव में ही राशन दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।