डेढ़ करोड़ का स्विमिंग पूल, पर तैर नहीं सकते
डेढ़ करोड़ का स्विमिंग पूल, पर तैर नहीं सकते

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक स्विमिंग पूल का काम 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ है। डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा लागत से बने इस पूल में मानकों के विपरीत सारा काम किया गया है। खास बात यह है कि इस बीच 7 CMO (मुख्य नगर पालिका अधिकारी) और 3 इंजीनियर भी बदल चुके हैं। अब ठेकेदार सहित सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दरअसल, नैला नगर पालिका परिषद में 1.82 करोड़ रुपए की लागत से स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य होना था। इसके लिए मई 2016 में निर्माण कार्य का आदेश जारी हुआ था। पूल का निर्माण के लिए एक साल 6 माह का समय निर्धारित था। साल 2018 में पूल का निर्माण कार्य शुरू हुआ, पर तीन साल बीतने के बाद यह किसी काम का नहीं है।

मापदंडों पर पूरा नहीं होने के चलते परिषद इस निर्माण को अधूरा ही मानती है। कलेक्टर के निर्देश पर दिए गए नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिन अफसरों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें तत्कालीन CMO राजेंद्र पात्रे, सौरभ शर्मा, दिनेश कोसरिया, सुनील चंद शर्मा, परमानंद पटनायक, मनोज सिंह, राजेश गुप्ता और सब इंजीनियर चंद्रशेखर साहू, अनूप सोनी सुरेंद्र श्रीवास और ठेकेदार अनिल कुमार शर्मा का नाम शामिल है। सभी को तीन दिन में नोटिस का जवाब देना है। नोटिस में कहा गया है कि कार्य में अफसरों और ठेकेदार ने रुचि नहीं ली। अनियमितता बरती गई। जो कि सरकारी धन का
दुरुपयोग है।

इसे भी पढ़ें
लकड़ी काटते ग्राइंडर मशीन से कटा गला, हालत गंभीर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *