बलौदाबाजार । गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इसवर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कार वर्ष 2022 के लिए पात्र व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। वर्ष 2022 में पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करने के लिए निर्धारित पात्रता एवं मापदंड अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य, पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 24 अगस्त 2021 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,बलौदाबाजार,भाटापारा, सिमगा,बिलाईगढ़ एवं कसडोल में आवेदन जमा कर सकतें है। सभी एसडीए प्राप्त आवेदनों को 24 अगस्त 2021तक अभिमत/अनुशंसा सहित कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें। पद्म पुरस्कार देश प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार है। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इस पुरस्कार में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता प्रदान की जाती है एवं इसे सभी क्षेत्रों, विषयों जैसे कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान, इंजीनियरी, सार्वजनिक मामलों, नागरिक सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों, सेवा के लिए प्रदन किया जाता है। कोई भी व्याक्ति किसी भी जाति, व्यवसाय, हैसियत या लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के पात्र है।नइन पुरस्कारों से संबंधित विधान और नियमावली वेबसाईट-एचटीटीपीएस/पद्मअवार्डस डाॅट जीओव्ही डाॅट इन  https://padmaawards.gov.in पर उपलब्ध है। डाक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर, सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में काम करने वाले व्यक्तियों सहित सरकारी सेवक,पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं है।

इसे भी पढ़ें  Giraudpuri Dham, Balodabazar

Related

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *