रायपुर : स्वतंत्रता दिवस-2021 : राज्यपाल सुश्री उइके ने राजभवन में किया ध्वजारोहण
रायपुर : स्वतंत्रता दिवस-2021 : राज्यपाल सुश्री उइके ने राजभवन में किया ध्वजारोहण

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के बच्चों से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात की और उन्हें टॉफी-मिठाई वितरित की।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, विधि सलाहकार श्री राधाकृष्ण अग्रवाल, उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  मंत्री डॉ. डहरिया ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्या