corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका
corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक आबादी को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। यहां के एक करोड़ 25 लाख 49 हजार 361 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है। यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का 64 प्रतिशत है।

राज्य में 18 वर्ष से अधिक के 97 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 38 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 91 लाख 36 हजार 892 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के छह लाख 18 हजार 089 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (6 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 23 लाख चार हजार 342 टीके लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ से रवाना हुए अमित शाह, नशा मुक्त भारत का संकल्प दोहराया!

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *