कोयला से लदी टेलर अनियंत्रित होकर पलटी, दो मृत
कोयला से लदी टेलर अनियंत्रित होकर पलटी, दो मृत

कोरिया/चिरमिरी। चिरमिरी एसईसीएल कोयला खदान से रायपुर जाने वाले ट्रेलर अनियंत्रित होकर भूक भूकी जलाशय से 20 फीट नीचे गिरा, मौके पर ड्राइवर और सहचालक खलासी दोनों की मौत हो गई।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घटना मध्य रात्रि के समय की बताई जा रही। जिस रास्ते मे घटना हुई उस रास्ते मे बड़े वाहन व कोयला गाड़ी कभी नही निकलती। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेलर कृष्णा ट्रांसपोर्ट रायपुर की गाड़ी है। मृतक चालक के बारे में स्थानीय लोगो ने बताया व चालक के परिचित ने बताया कि मृतक चालक का नाम फकरुद्दीन पिता शेर मोहम्मद उम्र करीब 30 वर्ष निवासी झारखंड जिला गढ़वा ग्राम चिश्ती नगर उर्फ गिदहा व सहचालक व हेल्पर मोहम्मद इरफान पिता इम्माउद्दीन अंसारी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी झारखंड जिला गढ़वा, ग्राम चिश्ती, उर्फ गिदहा के रहने वाले है।

आगे लोगो ने बताया कि चालक अपने घर का एकलौता कमाने वाला था। पिता वृद्व है और मां नही है,मृतक चालक के एक बड़े भाई था,वो भी नही रहा ,बड़े भाई के बच्चे है,तथा मृतक चालक के भी दो लड़की व एक लड़का है। घर का समस्त पालनकर्ता मृतक के जिम्मे था।मृतक के चले जाने से मां बाप के साथ छोटे छोटे बच्चों का सहारा भी छीन जाने से काफी माहौल गमगीन हो गया। चिरिमिरी पुलिस द्वारा जैसे ही मिली,चिरिमिरी पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके से मृतको को निकालने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी ,समाचार लिखे जाने तक मृतकों को नही निकाला जा सका था। थाना प्रभारी स्वम् घटना स्थल पर खड़े होकर मृतकों को निकालने के साथ आगे की कार्यवाही करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से कभी भी कोयले की गाड़ी नहीं जाता है। फिर गाड़ी कैसे घुस गया । स्थानीय लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है, कि चोरी की कोयला इस रास्ते से ही पार होता है जो जांच की विषय है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *