ट्रेलर पर गिरा प्रवेश द्वार: ड्राइवर-हेल्पर की मौत, राहगीर गंभीर
ट्रेलर पर गिरा प्रवेश द्वार: ड्राइवर-हेल्पर की मौत, राहगीर गंभीर

​​​​​​​पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में सोमवार देर रात सड़क हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर की मौत हो गई। एक राहगीर भी गंभीर घायल हो गया है। उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। ड्राइवर GPM से कोयला लेकर वेंकट नगर जा रहा था। तभी लालपुर गांव में स्वागत द्वार से जा टकराया। इसके चलते द्वार ट्रेलर पर गिर गया। हादसे के बाद CG-MP हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया। जानकारी के मुताबिक, अनूपपुर जाने वाले मार्ग पर मोजर बेयर पावर प्लांट के लिए गौरेला से कोयले की सप्लाई होती है। एक ट्रेलर कोयला लेकर सोमवार रात करीब 1-2 बजे प्लांट जा रहा था। इसी दौरान लालपुर गांव में सागर तालाब के पास अचानक कोयले से लदा हाइड्रोलिक ट्रॉला ऊपर उठ गया। इसके बाद वो सड़क पर बने प्रवेश द्वार से जा टकराया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा प्रवेश द्वार ट्रेलर पर आ गिरा। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर और हेल्पर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान वहां से निकल रहा एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क पर कोयला और द्वार के हिस्से बिखर गए। द्वार के ईंट-पत्थरों के नीचे ही दोनों दबे हुए थे। लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाया। इसके बाद दोनों के शव कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाले जा सके। हादसे के चलते हाईवे भी ब्लॉक हो गया और सड़क पर जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लाइन लगने लगी। इस पर लोगों और परिचितों और पुलिस ने कंट्रोल रूम को ट्रैफिक रोकने को कहा। सुबह करीब 5 बजे जाम खुलवाया जा सका। हादसे में मारे गए ड्राइवर, हेल्पर और घायल राहगीर की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *