भोजन बनाने वाला अन्न का एक दाना छूकर जान लेता है : महन्त
भोजन बनाने वाला अन्न का एक दाना छूकर जान लेता है : महन्त

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज गौशाला निरीक्षण के लिए जांजगीर-चांपा जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम कांसा पहुंचे, यहां उन्होंने गौशाला के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए संचालक से पूछा कि पिछले सत्र जब यहां निरीक्षण के लिए आया था तब आपको छोटे-छोटे बछड़ों के लिए कोटना निर्माण करने के लिए कहा था आपने बनाया क्यों नहीं? यह उत्तर मिलने पर कि ख्याल नहीं आया! राजेश्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि साल भर में आपको ख्याल नहीं आया? यह तो घोर लापरवाही है संचालक ने कहा कल ही बनवा दूंगा! निरीक्षण के दौरान एक छोटा सा बछड़ा जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया राजेश्री महन्त जी ने कहा कि भोजन पकाने वाला अन्न का एक दाना छूकर यह जान लेता है कि भोजन पका है या नहीं! इस बछड़े की परिस्थिति देखकर मुझे आपके संचालन के तरीका की जानकारी हो गई कि आप कितने सजग हैं! संचालक टिकेश्वर चंद्रा रोने गिड़गिड़ाने लगा और कहा कि मेरे पिताजी ने छै एकड़ जमीन बेचकर यह गौशाला संचालित किया है।

इसे भी पढ़ें
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए महंत

राजेश्री महन्त जी ने पूछा आपको तो जमीन बेचना नहीं पड़ रहा है? अनुदान समय पर मिल रहा है उसके बाद यह अव्यवस्था क्यों? संचालक ने अनुनय- विनय किया! राजेश्री महन्त जी ने उन्हें पंखे लगाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि गौशाला में एक भी पंखा चालू हालत में नहीं है। अंतत: शेड निर्माण के लिए उन्होंने भूमि पूजन किया और कहा कि सेड निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं मजबूत होनी चाहिए उसके लोकार्पण पर पुन: आऊंगा और अगले बार जब भी आऊंगा तो संपूर्ण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आनी चाहिए! हमारा एकमात्र उद्देश्य गौ माताओं की सुख सुविधाओं का ख्याल रखना है। यही माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की सोंच है इस बात का आप सभी को ध्यान रखना ही होगा।इस अवसर पर जिला पंचायत जांजगीर चांपा के अध्यक्ष प्रतिनिधि यशवंत चंद्रा, राईसकिंग खुंटे, कमलेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि बिहारी सिदार, संतोष मानिकपुरी, अकील खान, नीलमणि बरेठ, तोरण चंद्रा, अनिल कर्ष, डॉक्टर जैनेंद्र खुंटे, नवरत्न मणि पटेल, चुन्ना सिंह जी, ग्राम कोसा के सरपंच राधेश्याम घृतलहरे, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के कोसा की चमक दिल्ली तक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *