महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर
महंगाई के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार, जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद भी पेट्रोल और डीजल महंगा है। खाने का तेल और रसोई गैस भी महंगा है। महंगाई पर नोटबन्दी और जीएसटी का असर नजर आ रहा है। महंगाई के लिए कोई प्राकृतिक कारण नहीं है, बल्कि केंद्र सरकार दोषी है। श्री पुनिया ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा को लेकर राजीव भवन में पत्रकार वार्ता में कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते हैं, तो हर चीज़ के दाम बढ़ते हैं। एक्साइज ड्यूटी केंद्र ने लगातार बढ़ाई है। 2014 में 9.26 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गए हैं।

एक्साइज ड्यूटी 3.40 से बढ़ाकर 28.37 रुपये किया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान एक्साइज ड्यूटी 99 हजार करोड़ रुपए था, लेकिन मोदी सरकार हर साल 4.51 लाख करोड़ रुपए वसूल रही है। अब तक 25 लाख करोड़ वसूल चुकी है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम जब कम हुए तब भी दाम बढ़े. आज महंगाई आसमान छू रही है। इसके लिए केंद्र सरकार दोषी है। सरकार को गरीब मजदूर की चिंता नहीं है। उन्हें केवल अपने उद्योगपति मित्रों की चिंता है। पेट्रोल-डीजल के करों में कटौती पर उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने वैट घटाया, वहां घटाने के बाद भी दाम छत्तीसगढ़ से ज़्यादा है। सही समय पर भूपेश सरकार फैसला लेगी। पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाए जाने पर पार्टी के समर्थन नहीं देने पर पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कोई प्रस्ताव काउंसिल में नहीं लाया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *