कृषि कानून वापसी को पीएम मोदी ने बताया जीत
कृषि कानून वापसी को पीएम मोदी ने बताया जीत

रायपुर । केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का फैसला कर लिया है। शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि हम कृषि कानूनों को वापस ले रहे हैं। अब इसे लेकर कई तरह की सियासी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर इसे राहुल गांधी की जीत के तौर पर प्रोजेक्ट कर रही है। कई सियासी दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। CM की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है – गांधीवादी आंदोलन ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है।

केंद्र सरकार को तीन काले कानूनों को वापस लेने पर बाध्य करने के लिए देश के‌ किसानों को बधाई। यह किसानों की ही नहीं, अन्याय के खिलाफ लोकतंत्र की जीत है। पीएम मोदी ने कहा- मैं देश वासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए। आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *