राजनीति में कदम नहीं रखेंगे रजनीकांत
राजनीति में कदम नहीं रखेंगे रजनीकांत

दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि वो राजनीति में अब कदम नहीं रखेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भी खत्म कर दिया है. ये संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा. ‘रजनी मक्कल मंद्रमÓ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा, भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं. रजनीकांत ने ये फैसला ‘रजनी मक्कल मंद्रमÓ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद लिया है.

रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की है.

बता दें कि दिसंबर 2020 में रजनीकांत ने राजनीति में ना आने का एलान किया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने इस पर दोबारा से विचार करने की बात कही थी. ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं अब रजनीकांत ने सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए भविष्य में कभी राजनीति में ना आने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री से सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री कृष्णा अभिषेक ने की सौजन्य मुलाकात

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *