लखनऊ। मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाईवे पर रविवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 बारातियों की मौत हो गई। वहीं 8 घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी होने पर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बताया गया कि बारात जनपद संभल के छपरा गांव से आई थी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों को मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस ने बारातियों से भरी हुई बस को रौंद डाला जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई रोने बिलखने की आवाज़ आने लगी.
रात में लोगों की चीख से दहल उठा हाईवे… रोड किनारे खड़ी बस को दूसरी बस ने ठोंका…7 बारातियों की मौत…
