राहगीरों की सुविधा के लिए हाईवे किनारे सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार
राहगीरों की सुविधा के लिए हाईवे किनारे सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले के 3 विकासखण्डों में हाईवे किनारे सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गए है। इस सामुदायिक शौचालय के बनने से अब हाईवे में आने-जाने वाले राहगीरों को सुविधा होगी। सामुदायिक शौचालय के साथ ही दुकान के लिये भवन भी निर्मित किया गया है।

इन सामुदायिक शौचालय सह दुकान का संचालन ग्राम पंचायतों के समूह की स्वच्छाग्राही महिलाओं के द्वारा किया जाएगा।कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के सी.ई.आ.े श्री विनय कुमार लंगेह के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में हाईवे किनारे एक एक सामुदायिक शौचालय सह दुकान भवन का निर्माण किया जा रहा है।

राहगीरों की सुविधा के लिए हाईवे किनारे सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार
राहगीरों की सुविधा के लिए हाईवे किनारे सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार

स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना अधिकारी श्री रोशन गुप्ता ने बताया कि अब तक बतौली, मैनपाट एवं सीतापुर विकासखण्डों में सामुदायिक शौचालय सह दुकान का निर्माण पूर्ण हो गया है तथा शेष चार विकासखण्डों में निर्माणाधीन भवन इस माह के अंत तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सामुदायिक शौचालय सह दुकान का निर्माण 5.50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री झा ने सामुदायिक शौचालयों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए प्रत्येक यूनिट में पृथक बोर करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियां को दिए हैं।उल्लेखनीय है कि एन.एच. किनारे सामुदायिक शौचालय सह दुकान निर्माण से राहगीरों को सुविधा मिलने के साथ ही गांव के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ग्राम पंचायत के द्वारा दुकान संचालन के लिए गांव के ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *