an-696x373, भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय (आरआर) कैडर के 1985 बैच के अधिकारी शैलेश सार्वजनिक उद्यम विभाग के नए सेक्रेटरी
an-696x373, भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय (आरआर) कैडर के 1985 बैच के अधिकारी शैलेश सार्वजनिक उद्यम विभाग के नए सेक्रेटरी

 शैलेश ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का आज नई दिल्‍ली में पदभार संभाल लिया। व‍ह भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय (आरआर) कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं।

      वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव का पद संभाल रहे हैं. इसके पूर्व वे अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय में सचिव केपद पर कार्य कर रहे थे.

      पूर्व में वह गृह मंत्रालय में रजिस्‍ट्रार जनरल और जनसंख्‍या आयुक्‍त रह चुके हैं.   इससे पहले वे गृह मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने युवा कार्य और खेल मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, बिजली और विदेश मंत्रालय में भी काम कर चुके हैं. शैलेश पूर्वी राज्य असम में 2012-14 के दौरान प्रधान सचिव, गृह और राजनीतिक के रूप में भी कार्य कर रहे थे.

शैलेश ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में एम.ए.किया है. उन्होंने एमडीआई, गुड़गांव से प्रबंधन में स्नातक भी किया है. वह ग्रेजुएट रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज़ (जीआरआईपीएस), टोक्यो, जापान के पूर्व छात्र रहे हैं, जहाँ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय विकास अध्ययन में मास्टर की पढ़ाई की है.

इसे भी पढ़ें  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग के बारे में अनुबंध के प्रस्‍ताव को मंजूरी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *