पीएमडी सीजी म्युजिक ने दिलीप षडंगी के स्वर में दौना के पान के साथ अपना चैनल रि-लांच किया। आपको बता दें कि पीएमडी सीजी म्युजिक समय समय पर छत्तीसगढ़ी गाने लेकर आते रहा है। पीएमडी सीजी म्युजिक ने एक बार फिर दिलीप षडंगी की आवाज में दौना के पान के साथ अपना चैनल रि-लांच किया है। अब इसमें एक के बाद लगातार छत्तीसगढ़ी गाने आते रहेंगे।
वैसे आपको बता दें कि पीएमडी सीजी म्युजिक की प्रस्तुति दौना के पान में आपको संजू गहरवाल, राजा साहू और मुस्कान नैना नजर आएंगे। पुरुषोत्तम देवांगन की प्रस्तुति दौना के पान के गायक छत्तीसगढ़ के जाने-माने गायक दिलीप षडंगी हैं। गीत भीमा बंजारे का है। तो जरूर देखिए ये गीत…

इसे भी पढ़ें  ‘हम दिल दे चुके सनम’ के 22 साल पूरे, अजय देवगन ने फिल्म को लेकर कही ये बात

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *