छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में एक और रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां 9वीं कक्षा के 6 छात्रों ने 6वीं कक्षा के एक छात्र अमित (बदला हुआ नाम) को अपने कमरे में बुलाकर रात में उसे पीटा!
आरोप है कि छात्रों ने अमित को पहले एक बड़े कटोरे पर बैठाया, उससे उसका परिचय पूछा और फिर उसकी जमकर पिटाई की। अमित रोने लगा तो उसे और पीटा गया।
अमित के पिता कृष्ण कुमार कश्यप ने स्कूल के प्राचार्य से इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अमित इस घटना के बाद से बहुत डरा हुआ है।
स्कूल प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 6 छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
यह घटना एक बार फिर रैगिंग की समस्या और स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के बारे में चिंता जगाती है।