रायपुर: सिलयारी स्थित रियल बोर्ड पेपर मिल के गोदाम में रविवार शाम बरामद सरकारी स्कूली किताबों के जखीरे के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा जांच दल गठित किया है।
छग पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक आईएएस राजेंद्र कटारा की अगुवाई में गठित पांच सदस्यीय दल में अतिरिक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय डॉ. योगेश शिवहरे, संभागीय संयुक्त संचालक, रायपुर शिक्षा संभाग राकेश पांडेय, छग पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा और रायपुर कलेक्टर शामिल हैं।
बड़े भ्रष्टाचार का संदेह:
यह मामला बड़े भ्रष्टाचार का संदेह जता रहा है। यह आरोप है कि छात्रों को बांटने की बजाए सरकारी किताबों को रद्दी में बेच दिया गया था।
जांच दल का काम:
जांच दल इस मामले की गहन जांच करेगा और इसके पीछे के कारणों का पता लगाएगा। दल यह भी जांच करेगा कि कितनी किताबें रद्दी में बेची गईं और इसमें कौन-कौन शामिल था।
शिक्षा विभाग का कड़ा रुख:
स्कूल शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच दल को तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। विभाग ने सबको यह संदेश देना चाहता है कि शिक्षा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।