रायपुर – रायपुर के आमानाका थाना की एक बड़ी कार्रवाई में एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर रूपये लेकर धोखाधड़ी करने वाली एक महिला आरोपिया और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था मामला?
- अजीत मिश्रा (डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर में पुजारी) से पुनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल ने एम्स अस्पताल में नौकरी लगवाने का वादा किया था।
- उन्होंने खुद को एम्स अस्पताल में काम करने वाले बड़े अधिकारियों से पहचान होने का दावा किया।
- पुनम नेहाल ने अजीत मिश्रा से पुजारी के पद की नौकरी लगवाने के नाम पर और उनके रिश्तेदार प्रिया त्रिपाठी और निर्देश त्रिपाठी से कंप्यूटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 में कुल 11 लाख 16 हजार रुपये प्राप्त किए।
- नौकरी न लगने पर अजीत मिश्रा और उनके रिश्तेदारों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें 4 लाख रुपये वापस किए गए।
- बाकी 7 लाख 16 हजार रुपये वापस करने में 2 साल से टालमटोल कर रही थीं।
क्या हुई कार्रवाई?
- अजीत मिश्रा की शिकायत पर आमानाका थाने में अपराध क्रमांक 340/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
- पुलिस ने आरोपिया और उसकी बेटी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपियान:
- पुनम निहाल, पति श्याम निहाल, उम्र 44 साल, निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर छ0ग0
- संजना निहाल, पिता श्याम निहाल, उम्र 22 साल, निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर छ0ग0