image001XDK4, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रूस दौरे पर  सखालिन ऑयल फील्ड का भ्रमण किये
image001XDK4, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रूस दौरे पर सखालिन ऑयल फील्ड का भ्रमण किये

पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने आज रूस में सखालिन ऑयल फील्ड का भ्रमण किया. उन्‍होंने वहां से ट्वीट किया, ‘मेरी बड़ी पुरानी इच्‍छा थी कि मैं सखालिन ऑयल फील्‍ड का दौरा करुं। रूस के साथ ऊर्जा संबंध विकसित करने के दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के विजन के तहत ओएनजीसी विदेश लिमिटेड की 2001 से सखालिन-1 में 20 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है.’

सखालिन, बॉम्बे हाई जैसा एक विपुल तेल उत्पादक क्षेत्र है. पेट्रोलियम मंत्री प्रधान ने आज दिन भर सखालिन फील्‍ड और प्रसंस्‍करण इकाइयों का दौरा किया. एक्सॉन मोबिल, रोसनेफ्ट, जापानी सोदिको और ओएनजीसी विदेश लिमिटेड इस ऑयल फील्‍ड में साझेदार हैं, जहां 2055 तक तेल और गैस का उत्‍पादन जारी रहेगा. श्री प्रधान ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लैंड रिग “क्रीचेट” का दौरा किया. यह एक कवर्ड रिग है जहां लोग शून्‍य से 40 डिग्री नीचे तापमान में कार्य करते हैं और 14 किलोमीटर तक क्षैतिज खुदाई करते हैं.

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माणाधीन कार्य अब होंगे पूर्ण करने आग्रह किया.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *