दंतेवाड़ा,11 जून 2021
जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित परचेली ग्राम के 17 आदिवासी युवक एवं 12 आदिवासी युवतियों को चयनित कर लाख उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण स्थानीय पंजीकृत आकार आकृति सामाजिक सेवा संस्था गीदम द्वारा दिया गया। संस्था के विशेषज्ञ के मार्गदर्शन पर मुख्य प्रशिक्षक श्री अनिल कुमार एवं सहायक प्रशिक्षक श्री सुभाष यादव द्वारा स्थानीय बोलियों के माध्यम से उच्च कोटि के लाख एवं उत्पादन दर में वृद्धि करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही हितग्राहियों को लाख उत्पादन में आवश्यक सामग्री जैसे रनुप, छलगी, सीलिंग वैक्स, पाउच सुतली, कतली, प्लास्टिक बाल्टी, चाकू, दस्ताना आदि के किट बैग तैयार कर प्रदान किया गया। जिससे हितग्राही उच्च कोटि के लाभ एवं उत्पादन में वृद्धि करने में सफल हुए हैं। अब उक्त प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राही स्थानीय हाट बाजार में लाख विक्रय कर पहले से अधिक आय अर्जित कर अपने जीवन यापन कर रहे हैं। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार आया है।
इस प्रशिक्षण हेतु जनपद पंचायत कटेकल्याण को विशेष केंद्रीय सहायता( पूंजीगत) मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 2 लाख 32 हजार रुपए आबंटन किया गया था।इस प्रकार के शासन द्वारा अन्य कोई भी प्रशिक्षण कार्य स्वीकृत होने से दूर अंचल के ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर उनकी जीवन शैली एवं परिवार की आर्थिक स्थिति में और सुधार किया जा सकता है।