कोरबा। कोरबा जिला वन क्षेत्र आच्छादित है एवं यहां पर विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी पाए जाते हैं।

तत्काल सूचित करें

वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा ने वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए अपील एवं टोल फ्री नंबर जारी किया है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य प्राणी दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी वन विभाग या पुलिस विभाग को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये है टोल फ्री नंबर

वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-2664, 07759-227127, कोरबा वनमण्डल के सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी मोबाइल नंबर 88175-34455 एवं परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा मोबाइल नंबर 75870-12305 जारी किया गया है। वन्य प्राणी दिखाई देने पर उपरोक्त नंबरो पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

कब्जे में लेने पर होगी कार्रवाई

वन्य प्राणी को अपने कब्जे में लेने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

वभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी : अधिकारी

वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा ने बताया कि कोरबा जिले में विभिन्न प्रजाति के वन्य प्राणी, पक्षी एवं स्तनधारी प्राणी बहुतायत संख्या में शहर के किनारे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें  राज्य सरकार की योजनाओं से किसान हो रहे आर्थिक दृष्टि  से मजबूत : श्री भूपेश बघेल

बिना अनुमति कब्जे में लेना अपराध

इन वन्य प्राणियों को आम नागरिकों द्वारा उत्सुकता वश देखने एवं पालने के लिए अनाधिकृत रूप से अपने कब्जे में लेना या बिना अनुमति के पालना या किसी प्रकार का छेड़छाड़ करना भारतीय वन अधिनियम 1972 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

सात वर्ष तक सजा का प्रावधान

इसके तहत तीन वर्ष से लेकर सात वर्ष की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वन्य प्राणी दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी वन विभाग या पुलिस विभाग को सूचित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वन्य प्राणी दिखाई देने पर उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर सूचना दे सकते हैं।

Related

इसे भी पढ़ें  नर सेवा - नारायण सेवा स्वामी विवेकानन्द के इस वाक्य को चरितार्थ करते कोरबा के युवा समाजसेवक राणा मुखर्जी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *