रायपुर: रोजगार का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
रायपुर: रोजगार का झांसा देकर महिलाओं से ठगी, पीड़ितों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

रायपुर में रोजगार देने के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना में कई पीड़ित महिलाओं ने नारी शक्ति संगठन की संचालिका शोभा ठाकुर और अंगीता श्रीवास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिलाओं का आरोप है कि इन महिलाओं ने घर बैठे रोजगार देने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए और बाद में उनका रोजगार के नाम पर कोई काम भी नहीं दिया.

रोजगार का झांसा और बैंक खातों की ठगी

पीड़ित महिलाएं बताती हैं कि शोभा ठाकुर और अंगीता श्रीवास ने उन्हें घर बैठे काम करने का अवसर दिया और इसके लिए पैसे लिए. उनसे कहा गया कि काम करने का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में आएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले अपना खाता खुलवाना होगा. महिलाओं के नाम से बैंक खाते खुलवाए गए, लेकिन न तो रोजगार मिला और न ही उनके खातों में पैसा आया. अगर कोई महिला काम के बारे में पूछताछ करती, तो उसे झूठे वादे करके चुप करा दिया जाता.

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में 10 लाख सदस्य बनाएगी कांग्रेस, सीएम ने विनोद वर्मा को पहला सदस्य बनाया

पीड़ित महिलाओं ने बताया, “हमें रोजगार मिलेगा, ऐसा कहकर उन्होंने हमसे पैसे लिए. हमने उनकी बातों पर भरोसा करके अपना खाता खुलवाया, लेकिन न तो काम मिला और न ही पैसा. अब शोभा ठाकुर हमारे एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल नंबर को अपने पास रखे हुए हैं. हमें डर है कि वे हमारे खातों से पैसे निकालकर ठगी कर रही होंगी.”

पार्षद ने भी किया आरोप

पुरानी बस्ती थाने में पीड़ित महिलाओं के साथ पहुंचे पार्षद दीपक जायसवाल ने भी शोभा ठाकुर और अंगीता श्रीवास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि नारी शक्ति संगठन ने कई वार्डों में 200-400 महिलाओं से 100-100 रुपए लिए हैं. उनके वार्ड में 300 महिलाओं से पैसे लिए गए थे. भाटागांव में भी 300-400 महिलाओं से पैसे लिए गए थे. 16 महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए गए और शोभा ठाकुर ने सभी के एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल नंबर अपने पास रखे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें  अस्पताल का गंदा पानी ट्रीटमेंट के बाद नाली में, पंडरी में ईटीपी का 1 नवम्बर को ट्रायल

पुलिस जांच में जुटी

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कुमार कश्यप ने बताया कि महिलाओं की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *