धमतरी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के बेसहारा एवं अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश शासन द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना-2021 लागू की गई है। जिले में उक्त योजना का लाभ देने के लिए ऐसे परिवारों का सर्वे कराकर उनसे आवेदन प्राप्त किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में जो भी आवेदकगण इस योजनांतर्गत आवेदन करने से वंचित रह गए हैं, उनसे आवेदन मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ ऐसे आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर आगामी 05 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में फॉर्म नहीं भरा हो। आवेदक बच्चे का फोटो, आधार कार्ड, मृतक (बच्चे के माता/पिता) का कोविड-19 से मृत होने का प्रमाण पत्र एवं बच्चे या जो भी अभिभावक हो, का बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर फॉर्म नि:शुल्क प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें  धमतरी जिले में अब तक कोविड 19 के 26 हजार 485 मरीज हुए स्वस्थ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *