download (9), खेल से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य खेल भावना से स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा - मंत्री अमरजीत सिंह भगत
download (9), खेल से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य खेल भावना से स्वास्थ्य समाज का निर्माण होगा - मंत्री अमरजीत सिंह भगत

संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने अंबिकापुर में पुलिस विभाग के रेंज स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अमरजीत भगत ने खेल का शुरुआत झंडारोहण कर किया. इसके बाद खेल प्रतियोगिता में आये खिलाडियों को खेल भावना के साथ अनुशासन में रह कर नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया. त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में सरगुजा रेंज के अंतर्गत सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर तथा कोरिया जिले के 299 खिलाड़ी 17 विधाओं में भाग लेंगे.

खेल समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि खेल अधिकारी कर्मचारियों के दैनिक कार्यों के चुस्त-दुरूस्त निष्पादन के साथ ही शारिरिक एवं मानसिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से अनुशासन, पारस्परिक सहयोग, सहिष्णुता बढ़ता है तथा भेदभाव की भावना  समाप्त करने में अहम भूमिका निभाता है. इस आयोजन से खिलाड़ियों में हार-जीत को समान रूप से स्वीकार करने की क्षमता का विकास होता है. खेल-कूद से जहॉ एकता एवं विश्व बंधुत्व की भावना पैदा करता है वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण  से मांसपेशियों एवं विभिन्न अंगों का भी विकास होता है. राज्य निर्माण के बाद विभिन्न खेल स्पर्धा का आयोजन हेतु इकाई स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेल प्रारूप का विधिवत तैयारी की गई. जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर  प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करें. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को सतत अभ्यास करने की आवश्यकता है. जिला में इकाई स्तर के खेल प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीयस्तर के खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है जो भविष्य में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सहायक होगी.

इसे भी पढ़ें
रायपुर : संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने डॉ.खूबचंद बघेल व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रेंज स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सरगुजा रेंज के 5 जिले के 299 खिलाड़ी 17 विधाओं में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी. 
इस दौरान उपनिरीक्षक श्री दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पॉचों जिलों के खिलाड़ियों के द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया.पुलिस विभाग द्वारा रेन्ज स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस आरक्षित केन्द्र मैदान में किया गया.

इन खेलों का होगा आयोजन- पुरूष वर्ग में बॉलीबाल, बास्केटबाल, फुटबाल, हॉकी, कबड्डी, हैण्डबाल, बॉक्सिंग, जुड़ो, ताईक्वान्डो, वाटर स्पोर्ट्स, बॉडी बिल्डिंग, बैडमिंटन, कैरम, चैस एवं कुस्ती सहित 17 खेल का आयोजन किया गया है. इसी प्रकार एथलेटिक्स गेम पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, 10000 मीटर दौड़, 4ग100 मीटर दौड़, लांग जम्प, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप, तवा थ्रो, भाला थ्रो, गोला थ्रो, हैमर थ्रो एवं पैदल चाल 20 किलो मीटर का आयोजन किया गया है.
आज आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मंत्री श्री भगत ने विजेता टीम सूरजपुर एवं उप विजेता टीम कोरिया को शील्ड प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें
बरसते पानी में पगडंडियों पर चलकर हाथी से प्रभावितों के बीच पहुंचे खाद्य मंत्री

इस अवसर पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री के.सी. अग्रवाल, मुख्य वन संरक्षक श्री ए.बी. मिंज, कलेक्टर सरगुजा डॉ सारांश मित्तर, कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक बलरामपु, रामानुजगंज श्री टी.आर. कोशिमा, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री विवेक शुक्ला, पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बघेल, जिला पंचायत सरगुजा  के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *