रायपुर में भूमाफिया का आतंक
राजधानी रायपुर में भूमाफियाओं का तांडव जारी है. शहर के विधानसभा क्षेत्र में किसान तफज्जुल हुसैन की पैतृक भूमि पर भूमाफिया कंवलजीत चावला ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की. किसान की शिकायत पर थाना विधानसभा के अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए, यह कहते हुए कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते.
इससे भूमाफिया कंवलजीत चावला के हौसले बुलंद हो गए और उसने किसान की जमीन पर बेखौफ होकर बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया. किसान का आरोप है कि इस कृत्य में पुलिस भी भूमाफिया की मदद कर रही है.
परेशान किसान ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी रायपुर और विधानसभा सीएसपी से की है. अब देखना है कि क्या किसान को न्याय मिलेगा या भूमाफियाओं का खौफ और बढ़ेगा.